Love messages in hindi for girlfriend
Love messages in hindi for girlfriend:-boyfriend अपनी girlfriend को मधुर प्रेम संदेश भेजना अपनी girlfriend को असाधारण महसूस कराने का एक सरल तरीका है। उसे महत्वपूर्ण महसूस कराने के लिए यह एक मीठा और प्यारा इशारा है। love messages की रचना करते समय आपको हमेशा सही और ईमानदार होना चाहिए।
संदेश जो मूल और व्यक्तिगत हैं वे कभी भी एक छाप बनाने में विफल नहीं होते हैं! यदि आप इसे छोटा और सरल रखते हैं, तो वह आपसे इस तरह के मीठे संदेशों का अनुमान लगाएगा!
अगर आप एक अच्छा boyfriend होंगे तो आप इन messages को उनतक जरुर पहुँचाओगे
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है
कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है
मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं, मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए.
सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता है
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.
इसलिए जब भी मिलू.
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे पनाह प्यार तुझे करेंगे
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई
मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है
जो सिर्फ मेरे लिए हो
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो
देखो ज़रा इन रंगों को
जैसे कह रहे हो ये,
भर लो ज़िन्दगी में हमें,
और पा लो हर ख़ुशी।
आसमान से ऊँचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
यु तो मुझे सभी प्यार करते है
पर आप से प्यारा कोई नहीं
तुम हकीकत नहीं हसरत हो
जो मिले ख़वाब में वही दौलत हो
किस लिए देखती हो शीशा
तुम तो खुद से भी ज्यादा खुबसूरत हो
कोई खुद से भी प्यारा होता है
तो कोई दिल का सहारा होता है
ज़रूरी नहीं की ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो
क्योंकि ज़िन्दगी में कोई तो
ज़िन्दगी से भी ज्यादा प्यारा होता है
कोई खुद से भी प्यारा होता है
तो कोई दिल का सहारा होता है
ज़रूरी नहीं की ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो
क्योंकि ज़िन्दगी में कोई तो
ज़िन्दगी से भी ज्यादा प्यारा होता है ।
हो जाये कोई भूल तो ना दिल पे लगाना,
अगर अपना समझो तो फिर मिल कर बताना,
समझो जो अपना तो हक़ हम पे जाताना,
दोस्ती करते हो हमसे तो दिल से निभाना
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए ,
मिले तो मुलाक़ात बन गए ,
बिछड़े तो याद बन गए ,
और जो दिल में बस गए वो आप बन गए।
ये वक़्त लम्हे गुज़र जायेंगे,
ज़िन्दगी में कुछ खो कर कुछ पाएंगे,
आज हम यहां हैं कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा रहा रोज़ Inbox में जरूर आएंगे
कोई पूछ रहा है मुझ से मेरी ज़िन्दगी
की क़ीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्का सा
मुस्कुराना
हिचकिचाते हुए मिले थे जिन दोस्तों से
क्या पता था वही ज़िन्दगी बन जाएंगे
कुछ याद रहे ना रहे ज़िन्दगी में
पर ये दोस्त हमेशा याद आएंगे
आँखों में नींद की हसरत लिए चुप
चाप बैठे हैं,
कोई हम से दूर रह कर भी हमें
सोने नहीं देता
ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद,
तुझे चाहना बस अब मेरा काम,
इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ?
अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम
ये ख़्वाइश हैं मेरी,
अब तुझसे दूर हूँ, या तेरे पास हूँ,
तेरे लबों पे में बस एक मुस्कान हूँ,
तेरे आँखों से बहते हर एक आंसूं का जवाब हूँ
तुम मेरी लय बनो और मैं तेरा गीत बनूं ,
तुम मेरी प्रीत बनो और मैं तेरा मीत बनूं ।
दुख की बरसात हो या खुशियों की बेला,
तुम मेरी सरगम बनो और मैं संगीत बनूं।
आज उनसे फिर मुलाकात हुई,
बीती हुई बातें कुछ ख़ास हुई।
ख़ुशी दिल में थी और चेहरे पर गम था,
अचानक इसी मिलन में बरसात हुई।