Hindi shayari collection
यह तो ठीक है तेरी जफ़ा भी है एक अता मेरे वास्ते,मेरी दुआओं की कसम तुझे, कभी मुस्कुरा के भी देख ले.हाय वो दौरे ज़िन्दगी जिसका लक़ब शबाब था,कैसी लतीफ़ नींद थी, कैसा हसीं ख़्वाब था ।
लोग हमारी मौत की दुआ मांगते हैं
हम बेशर्मी से जीये जाते हैं
उनकी तमन्ना है जनाजा देखने की
हम खड़े होकर मुस्कुराते जाते हैं
मुझे भी चोट लगती है
मुझे भी दर्द होता है
तो पत्थर भी है रो पड़ता
ये दिल जब मेरा रोता है
Hindi shayari collection
न फितरत ये रही मेरीकि आगे हाथ फैलाऊँहै इससे अच्छा तो नहींइसी पल मर न क्यूँ जाऊ
ज़रा सी आहट होती है
तो तेरा ख्याल आता है
ज़रा मुझको भी बतलाना
कि कै सा भूला जाता है
बहुत रोती हैं ये आंखें
ये दिल भी रोता है मेरा
न बाकी कु छ रहा मुझमें
न बिगड़ा कु छ सनम तेरा
मुबारक तुझको ये दुनिया
नहीं मुझको समझ इसकी
वो मुझको छोड़ जाता है
कद्र करता हू मै जिसका
Hindi shayari collection
दिल में अरमान तो लाखों हैंपूरे मगर ये होते नहींहँसते हैं साथ सब खुशियों मेंग़म में मगर संग रोते नहीं
तुम्हारी महफिलों में हम बड़े बूढ़े जरूरी हैंअगर हम ही नहीं होंगे तो पगड़ी कौन बांधेगा
सेहरा पे बुरा वक़्त मेरे यार पड़ा है
दीवाना कई रोज़ से बीमार पड़ा है
काले कपड़े नहीं पहने हैं तो इतना कर ले
इक ज़रा देर को कमरे में अँधेरा कर ले
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़ माँ रहने दिया
यहाँ जिनका के पास पैसा हैंमुक़ाम्मल हो जाएगा मेरे इश्क़ का सफ़र
जब सुकून तेरा तनहानियों से
निकल कर करेगा मेरी बाहों मे बसर
New hindi shayari
Hindi shayari collection
एक जैसी ही दिखती थीमाचिस की वो तीलियांकुछ ने दिये जलाये और
वो देता राम रहा मुझकोन जिद मैंने भी छोड़ी हैकमा कर राम की ये दौलतयूं भर रखी तिजौरी है
ज़रा सी आहट होती हैतो तेरा ख्याल आता है
ज़रा मुझको भी बतलाना
कि कै सा भूला जाता है
कहा था लोगों ने मुझसे
न दिल उनसे लगाना तुम
हुआ क्या हाल फिर सागर
न ये ह मको बताना तुम
मुबारक तुझको ये दुनिया
नहीं मुझको समझ इसकी
वो मुझको छोड़ जाता है
कद्र करता हू मै जिसका
दिल के किसी कोने में रहता हूं मैंi
ना दिल लगाना तुम सबसे कहता हूं मैं
मैं हूं प्यार जो ग़र रूठ जाए तो
बनके अश्क आंखों से बहता हूं मैं
ना भूला न भूलूँगा तुमको कभी,
तुम्हे दिल में बसाया है मैंने सनम
तुम न देना कभी अश्क मुझको यहाँ
बहुत खुद को रूलाया है मैंने सनम
Hindi shayari collection
समझा न कोई दिल की बात कोदर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दियाजो सह गाए हट दर्द को हम चुपके सेतो हमको ही पत्थर दिल कह दिया
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देनातारो की महफ़िल संग रौशनी देना
छुपा लेना अँधेरे को हर रात के बाद
एक खूब सूरत सवेरा देना
महफ़िल में हँसना हमारा बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया
Shayari in hindi love
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,खामोशियो की आदत हो गयी है,न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,अगर है तो एक मोहब्बत,जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे।
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।
मेरी ज़िन्दगी में दर्द तो बहोत हैं,
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं और
बिना दिखाए मेरे दर्द को समझ सके
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं।
पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते हैं!
रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये।
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है!
Hindi shayari collection
मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,बस इतना पता है कि
हजारों दिल तोड़ने पड़ते हैं एक यार की खातिर।
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ
कि तेरे हुस्न की तमाम बात लिखूँ।
दो कदम तो सब चल लेते हैं परजिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।
काश कोई होता काश कोई होता
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है।
Best Shayari in Hindi
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,जब तुमसे दिल की बात होती हैवैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,पर जब उनकी याद आती है तोह,मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँना तुम समझ सको कयामत तक,कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
जादू है उनकी हर एक बात मैं,याद बहुत आती है दिन और रात मैंकल जब देखा था सपना मैने रात मैं,तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होतायु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता
जिंदगी मैं दो चीज खास है
एक वक्तऔरदूसरा प्यार,वक्त किसी का नहीं होता,औरप्यार हर किसी से नहीं होता
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगेमेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे
गुनाह करके सजा से डरते हैं,जहर पी के दवा से डरते हैदुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये,
सभी दोस्तों से"जाले" लग जाते है,अक्सर बंद मकानों में
Hindi shayari Dosti
Hindi shayari collection
दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की!दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की!मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत!और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती!
ऐसा वादा न करना जो निभा नसको उस से दिल मत लगाना जिसेअपना बना न सको दोस्ती सब सेकरना मगर उस एक को खुश रखनाजिसके बिना आप मुस्कुरा न सको
दोस्ती के दरवाज़े, लाख बंद
कर तू मैं “हवा” के झोंके सी हूँ,
दरारों से भी आ जाऊँगा़ी ।
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है
दोस्तों का. क्यूँ क़ि दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करनाअपने दिल को यूँ बेकरार ना करना
लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें
सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना।।
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती.
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती
तुझसे दोस्ती करने का हिसाब ना
आया मेरे किसी भी सवाल का जवाब
ना आया हम तो जागते रहे तेरे ही
ख्यालों में और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया
दिन हुआ है तो रात भी होगी होमत उदास, कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है जिन्दगी
रही तो मुलाकात भी होगी
Hindi mein shayari
Hindi shayari collection
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही हैतड़पकर यह मुझे दर्द दे रही हैदिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं कियाफिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं
सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
आशिक के नाम से सभी जानते हैंइतना बदनाम हो गए हम मयखाने में
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में
गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं
खुसी के प्याले दर्द से भर रहे हैं
मशालों की तरह दिल जल रहे हैं
जैसे ज़िन्दगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं
नशे में भी तेरा नाम लब पर आता हैचलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं
दर्द सा दिल में उठता है मेरे
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है
Shayari hindi me
Hindi shayari collection
बड़ा उदास है ये दिल तुम्हारे बिना,कुछ नहीं है मेरे पास तुम्हारे बिना,चाहे दिन हो या हो रात, सुकून नहींआता इस दिल को मेरे तुम्हारे बिना
“ज़िन्दगी की उलजनों में हम परेशान बहुत हैं,ऐसे न तड़पाओ दिल को ये नादान बहुत है,
नज़रों के सामने आकर अनदेखा करते हुए गुजर जाना,
वादा करके उससे मुकर जाना आसान बहुत है ”
किसी राह में तुम्हारा दीदार हो गया,
ख़ुदा कसम हमें तुमसे प्यार हो गया,
एक ही नज़र में ये दिल बेकरार हो गया,
कि अब यह दिल तुम्हारा तलबग़ार हो गया।
तुझे देखने को ये दिल तरसता है,
एक तेरे इंतज़ार में ही ये तड़पता है,
कैसे समझाऊँ मैं इस नादान दिल को अपने,
जो मेरा होकर भी बस तेरे लिए धड़कता है।
“हिचकियाँ कहती हैं कि आप
याद तो बहुत करते हो हमें,
पर लबों से बयाँ नहीं करोगे
तो एहसास कैसे करेंगे हम”
“ज़रा सी गलती पर ना छोड़ देनातुम अपनों का साथ, ज़िन्दगी गुज़र
जाती है किसी को अपना बनाने में”
बेहद ख़ूबसूरत इस जग के
सारे नज़ारे हो गए,
जिस पल से सनम
हम तुम्हारे हो गए।
“मैंने दिल से कहा ज़रा कम यादकिया करो उन्हें, दिल ने जवाब दिया
कि वो धड़कन है तुम्हारी, तुम जीना
छोड़ दो मैं याद करना छोड़ दूंगा।”
Shayari status
Hindi shayari collection
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती होपर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आँखे नम
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है
कुछ इस तरह से शक्कर कोबचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें
जहन में बैठा लिया करो.
तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती हैं
आज फिर चाय की मेज़ परएक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए
केतली देखती रह गयी.
रिश्तों की चाय में शक्कर
ज़रा माप के ही रखना
ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही
आएगा,ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा
इश्क़ और सुबह की चायदोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी
जिसका हक है उसी का रहेगा
मोहब्बत कोई चाय नहीं
जो सब को पिला दें
Touching sms for my love
Hindi shayari collection
जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो,कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी,दिल बैचेन हो जाता है.
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगीलोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है
कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है!
मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं,मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए
सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता है!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
Hindi shayari collection
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैंतो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,पर हकीक़त तो ये है,हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.
इसलिए जब भी मिलू.
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.
सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से.
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें,
वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें,
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें
Read more......
अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इससे सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर करे