Hindi Shayari Dosti
आपको इस वेबसाइट में सिर्फ hindi messages और hindi shayari के पोस्ट ही पढ़ने और शेयर करने को मिलेंगे जैसे की heart touching love messages,happy new year shayari etc मिल जाएगी.अगर मेरी पोस्ट पसंद आये तो इससे सोशल नेटवर्क पर जरुर से जरुर शेयर करे धन्यवाद्.
Hindi shayari Dosti
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे, हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे, जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना, हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।
मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ,सामने न सही पर आस-पास हो,पलकों को बंद करके दिल से याद करना,मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो
सवाल पानी का नहीं, प्यास का है,
सवाल मौत का नहीं, साँस का है,
दोस्त तो दुनिया में बहुत है मगर,
सवाल दोस्ती का नहीं प्यार का है।
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है।
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है।
आपके प्यार की इनायत चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ-दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए।
रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से मेरा दोस्त रूठ न जाये।
मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाए,बातें करो तो दिल मचल जाए,
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती,
दोस्त तो क्या दुश्मन भी आपकी दोस्ती पे फ़िदा हो जाये।
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगीमेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।
जान की बाज़ी लगा दी जुवारी बनकर,
दिल हतेली पर ले आये पुजारी बनकर,
जिस वक़्त दुआ क दरवाज़े खुलेंगे…
ए दोस्त मांग लेंगे तुझे खुदा से भिखारी बनकर.
Hindi shayari Dosti Hindi shayari Dosti ke liye
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होताकुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होतालोग तो मिल जाते है हर मोड़ परहर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
तारों में अकेले चांद जगमगाता हैमुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता हैकाटों से मत घबराना मेरे दोस्तक्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
कभी रात में तारे गिन के देखनाजितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते होओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।
तेरे ग़म से ऐ दोस्त अनजान नहीं हूं मैं तेरा अपना हूँ कोई मेहमान नहीं हूं मैं
कहने को कहो कुछ भी सह लूँगा सब मगर इतना जरूर है दोस्त नादान नहीं हूं मैं।
Dosti status in hindi
ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार
मुझे_चाहने वालों की तादात बढती जा रही है
मुझसे नफरत करने वालों
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ.
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता.
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना
दुश्मन को जलानाऔर दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.
भाई तो हमने ज़माने ने बनाया था,
प्यार ने तो हमे जीना सिखाया हैं.
भाई बोलने का हक़
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर,
सदस्य उसमें सारे
सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है.
इतनी छोटी सी उम्र मेंइतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो
क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.
मै वक़्त के साथ
अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं.
Hindi shayari Dosti ki yaad
Hindi shayari Dosti
दोस्त मिलते है दोस्ती निभाने के लिए,फूल खिलते है दुसरो के मुस्कराने के लिए,जिंदगी का हर लम्हा इस दोस्ती पर कुर्बान,कभी गुमशुदा मत हो जाना इस दोस्ती के लिए।
दोस्त बनाईये दोस्ती निभाने के लिए,
जिंदगी को पहचानिये अपने दोस्ती के लिए,
फुर्सत के पल बिताइए दोस्तों संग,
थोड़ा दोस्ती को आगे ले जाने के लिए।
माना कि सारे झूठ तेरे थे लेकिन
अब शिकायते तुमसे नहीं खुद से हैउन पर यकीन तो मेरा था.
क्या खूब क़त्ल का तरीका तूने
इज़ात किया, मर जाऊं हिचकियों
से ही इस कदर तूने याद किया।
ना किसी जिगर की तलाश हैना किसी के दर की तलाश हैमेरे दिल का हाल जो जान लेमुझे उस नज़र की तलाश है।
यादों में ना ढूंढो हमें मन में हम बस
जायेंगे तमन्ना हो अगर मिलने की तो
हाथ रखो सीने में हम धड़कनों में मिल जायेंगे।
Hindi shayari Dosti love
Hindi shayari Dosti
हर खुशी दिल के करीब नहीं होतीग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होतीऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखनाहर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा
संगीत की जरूरत हर महफ़िल में होती है,
मोहब्बत की जरूरत हर एक दिल में होती है,
बिना दोस्तों के है अधूरा है यह जीवन,
क्योंकि उनकी जरूरत हर एक पल में होती है।
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।
Funny Dosti shayari
Hindi shayari Dosti
फूलों का तारो का सब का कहना है,मेरी बेस्टी पागल है और उसेज़िंदगी भर पागल ही रहना है।
मेरे पास कामीणो की फ़ौज है,
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।
कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
ये दोस्ती नहीं आसान,
बस इतना समझ लीजिये,
बेज़ती का दरिया है
और गालियां सुनते जाना है।
कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है,कुछ लोग इतने खास होते है,
दूर हो चाहे वो नजरो से,
लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है।
अगर आप मेरे सच्चे दोस्त हो तो
जबाब सिर्फ हां या ना में देना,
सवाल:- क्या आपने भिखारी के
कटोरे में से चिल्लर चुराना छोड़ दिया
तेरी स्माइल कंफ्यूज कर देती है,
समझ नहीं आता के तू देख के
हस रही है या हस के देख रही है।
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया
Beautiful Dosti shayari
Hindi shayari Dosti
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हेहर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हेकुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारोवो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे
सीने में धङकता जो हिस्सा है,
उसी का तो ये सारा किस्सा है
शायरी दोस्ती की, दोस्ती शायरी
ये जो हालात हैं एक रोज सुधर जायेंगेपर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे
शायरी दोस्ती
जो दिल को अच्छा लगता है
उसी को दोस्त कहता हूँ,,
मुनाफ़ा देखकर रिश्तों की
सियासत नहीं करता ,
भीतर भीतर कुछ बिखर गया ऐ यारखून ऐ जिगर आँखों में उतर गया ऐ यार
तो दोस्ती को समझा बस दिल्लगी ऐ यार
में दोस्ती को समझा मेरी ज़िन्दगी ऐ यार
पढ़ रहा हूँ मै इश्क की किताब ऐ दोस्त
गर बन गया वकील तो बेवफाओ की खैर नही
शायरी दोस्ती
Related post...
अगर मेरी पोस्ट आपलोगो को अच्छी लगी हो तो इससे सोशल नेटवर्क पर जरुर से जरुर शेयर करे धन्यवाद्.