One sided love shayari for boyfriend,kitni baar tut chuka hai
कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच के!की हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के!!उन्होंने कहा है कि मत चाहो हमें हम किसी और के हैं!!!हमने कहा, खुद को सौंपने का हक तो है, हम आपके हैं!!!!
One Sided Love Shayari for Boyfriend
उनकी चाहत पे हक था उनका, उन्होंने किसी और को दी!हमारी चाहत पे हक था हमारा, हमने सिर्फ उनको दी!!
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं!हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं!!
क्या गम अगर वो किसी और के हो चुके हैं!वो मेरे हों, ये शर्त मुहब्बत के लिए जरूरी तो नहीं!!
उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया!की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं!!वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं!!!उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं!!!!
क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं!वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे, जिनके लिए हम रोते हैं!!
आसान नहीं मुस्कुराना रोज़ उस मंज़र के सामने!जब हमारी जान किसी और की बाहों में होती है!!
तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल!फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है!!
वो कुछ सुन न पाए, हम कुछ कह न पाए!इस तरह एकतरफा प्यार की दास्तान अधूरी रह गयी!!
काँच के दिल मे रुई के सपने थे!उनकी पत्थर की न ने सब तोड़ दिया!!
किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो!हम एकतरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो!!
तुम्हे खोने का डर सालता रहता है मुझे अंदर तक!कमाल की बात है, तुम को तो अब तक पाया भी नहीं!!
Read more....
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
0 Response to "One Sided Love Shayari for Boyfriend-kitni baar tut chuka hai"
टिप्पणी पोस्ट करें
Thanks for visiting our site