Pain of one sided Love in Hindi,dukh toh hai ki tu nahi hai
दुःख तो हे की तू नहीं है!पर खुसी भी हे की तू खुश है!!
![]() |
Pain of One Sided Love in Hindi |
किस किस की जुबां रोकने जाऊं तेरी खातिर!किस किस की तबाही में तेरा हाथ नहीं है!!
उनकी फरमाइश नयी दिन-रात है!और मेरी थोड़ी सी औकात है!!
तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में!हम ऐसे तेरी यादों की चादर तान लेते है!!
हमने मोहब्बत के नशे में आ!कर उसे खुदा बना डाला होश!!तब आया जब उसने कहा के !!!ख़ुदा किसी एक का नहीं होता!!!!
मैं हूँ दिल है तन्हाई है!तुम भी होते तो अच्छा होता!!
रास्ता बेहतर है तुम्हारे साथ!मंज़िल की फिलहाल बात नहीं करते!!
आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा!वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा!!
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते है!किसी बहाने तुम्हे याद करने लगता है!!
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं!मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है!!
Read more...
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
0 Response to "Pain of One Sided Love in Hindi|dukh toh hai ki tu nahi hai"
टिप्पणी पोस्ट करें
Thanks for visiting our site