Hindi shayari on life
Hindi shayari on life
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
![]() |
Hindi Life Shayari |
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमारी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतजार हैं।
किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िन्दा क्यूं नहीं होता।
ज़रा सी चोट लगी, कि चलना भूल गए,
शरीफ लोग थे, घर से निकलना भूल गए,
तमाम शहर में घूमे किसी ने नहीं पहचाना,
हम एक रोज़ जो चेहरा बदलना भूल गए.
Truth of life shayari
मुरझा जाते है वो लोग पेड़ों की तरह,जिन्हें हद से ज़्यादा रूलाया जाता है.
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं.
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं!!
सितमगरों की अगर भीड़ है तो होने दो,
जो अहले हक़ हैं वो तादाद से नहीं डरते!!
Hindi shayari on life
कितना भी कर लो तुम चाँद से इश्क़,रात के मुक़द्दर में सिर्फ अंधियारे लिखे हैं!!
नाराज़ ना होना कभी यह सोचकर,
काम मेरा और नाम किसी और का
यहाँ सदियों से जलता तो “घी” और “बाती” है,
पर लोग कहते हैं कि ‘दीपक’ जल रहा है!!
मेरा टूटना, बिखरना, पत्थर बनना,
महज एक इत्तेफाक नही बहुत,
मेहनत की हैं, एक शक्स ने इसकी खातिर!!
My life my shayari hindi
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है
कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,
वो याद रह जाते है!
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे,
उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।
Hindi shayari on life
जिन्दगी मे इतनी तेजी से आगे दौड़ोकी लोगो के बुराई के धागे आपकेपैरो मे ही आकर टूट जाए।
बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती,
मोर को देख के कौन कह सकता हैं कि,
ये साँप खाता होगा!
आप कभी इतना लम्बा नही जी सकते
दुसरो की गलतियों से सीखे,की सारी गलतियाँ खुद करने का मौका मिले!
बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे इंसान को
छोटा महसूस ना होने दे!
4 line shayari on life in hindi
मेरी जिंदगी मै,
खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
कितना ही सुलझ जाये,
अपने से हम।
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें,
कभी-कभी उलझा ही लेती है।
ये मत पूछना कि जिंदगी,
खुशी कब देती है?
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है,
जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि,मरने को दिल चाहे।बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि,जीने का दिल नहीं करता।
Sad shayari on life
थक गयी मेरी जिन्दगी भी लोगों को जवाब देते-देते,कहीं अब मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये।
जितना चाहे रुला ले मुझको,
तू ऐ जिन्दगी।
हँसकर गुजार दूंगा तुझको,
ये मेरी भी जिद है।
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे।
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
वक्त सीखा देता है,
उसूल जिंदगी का।
फिर नसीब क्या? लकीर क्या?
और तकदीर क्या?
ये जिंदगी है, साहब!
यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले निर्दोष,
और भरोसा करने वाले को दोषी मानते है।
परिंदे भी नहीं रहते,
पराये आशियानों में।
हमने जिंदगी गुजार दी,
किराये के मकानों में।
गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी,
और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार।
रात इकाई, नींद दहाई,
ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार,
फिर भी जिंदगी मजेदार।
Emotional shayari in hindi on life
फुर्सत में करेंगेतुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगीअभी तो उलझे हैखुद को सुलझाने में
इन्सान ख्वाहिशो से बंधा
एक जिद्दी परिंदा है
जो उम्मीदों से ही घायल है
और उम्मीदों से ही जिंदा है
ज़िन्दगी में एक बात
हमेशा याद रखना
हमें तब तक कोई
हरा नहीं सकता
जब तक हम खुद से
न हार जाये
ए ज़िन्दगी तू इतनीबद्सलुखी न कर
कौन सा यहा हम
बार-बार आने वाले है
Hindi shayari on life
मैंने ज़िन्दगी से पूछासबको इतना दर्द क्यों देती होज़िन्दगी ने हस कर जवाब दियाहम तो सब को ख़ुशी देते हैपर एक की ख़ुशी दूसरे कादर्द बन जाती है
किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
हर दिन जाग जाता हूँ ज़िन्दा क्यूं नहीं होता,
मेरी इक ज़िन्दगी में कितने हिस्सेदार हैं लेकिन,
किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूं नहीं होता!
Deep shayari on life
होठों से तुम्हे आज छू लूँ इस तरहाओर डूब के प्यार के नशे में तुमसे इज़हार कर लून,सिमट जाउ आज की रात तेरी बाहों में सनमओर सारी हसरते पूरी आज कर लून.
कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
बेवफ़ाई तो सबने की है मजबूरी के नाम पर.
उमीदों की मंज़िल टूट गयी;
आँखो से ाश्क़ो की धारा बह गयी;
अरे तुम्हारी भी क्या इज़्ज़त रह गयी;
जब क्लास मैं लड़की भैया कह गयी!
क़रीब से तुम्हे देखा तो अपना पायाजब तुम्हे दोस्ती में आज़माया तो अपना पाया
तुम्हे क्या नाम दूं समझ मे ना आया
दोस्ती,प्यार,ज़िंदगी,या अपना साया.
Hindi shayari on life
आज भीगी हैं पलकें उन कीयाद मे, अक्स भी सिमट गया हैअपने आप मे, ओस की बूँदेंऐसे बिखरी हैं ज़मीन पर, मानोचाँद भी रोया हो उनकी याद मे!
आज हम उन्हे बेवफा बता कर आए है,
उनके खतों को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल कर पढ ना ले उन्हे,
इसलिए पानी में भी आग लगाके आए है
काशी के मुसाफिर न समंदर न दीखे,आखों कोई देके प्रति दिल में उत कर ना दे,
पथार समाजते हैं मुजे मेरे चने वाले,
हम तो माँ हैं किस ने न छू कर नहीं
मेरा साया है मेरे साथ जहान मुख्य,
बेबासी तू ही बाता खूद को कह पयूँ मुख्य!
वाही चामकटा चंद, वाही नीला अस्मा
मेरा साया है मेरे साथ जहान मुख्य,
बेबासी तू ही बाता खूद को कह पयूँ मुख्य!
वाही चामकटा चंद, वाही नीला अस्मा
अज हर एक पल ख़ूबसूरत है,दिल मे सिरफ तेरी सुरत है,कुच्छ भी कहे ये दुनीया गम नहीं,दुनिया से जियादा हमको तेरी दोस्ती की जरुरथ है
Famous shayari on life
ये बात अलग है तुम न बदलो, मगरज़माना बदल रहा हैगुलाब पत्थर पर खिल रहे हैचराग आंधी में जल रहा है.
यही एक जुगुनू, यही एक ख्वाब मेरा है
वहां चराग जला दू, जहाँ अँधेरा है.
ये कांटे, ये धुप, ये पत्थरइनसे कैसा डरना है,राहें मुश्किल हो जाएँ तो छोड़ि थोड़ी जाती हैं.
बाद-दुआ उसने मुझे दी थी, दुआ दी मैंने
उसने देवर उठाई थी, गिरा दी मैंने
इससे पहले की आना मेरी उड़ाती मुझको
खाक मुट्ठी में भरी और उड़ा दी मैंने,
उसने सैलाब की तस्वीर बना भेजी थी
उसी कागज से मगर नाव बना दी मैंने.
जब बुलंदी का गुमान था तो नही याद आई
अपनी परवाज़ से टूटे तो ज़मीन याद आई.
हमारी मिटटी से क्या बनेगा
बहोत बना तो खुदा बनेगा
ये हम जो बूत होक देखते हैं,
यही तुम्हारी अदा बनेगा
नहीं कोई जाविया हमारा
सो ये भी एक जाविया बनेगा.
मैं एक ठहरा हुआ पल
तू बहता दरिया है,
तुझे मिलूँगा तो फिर टूट कर मिलूँगा मैं.
मैं जानता हूँ तेरी रूह की तलब जाना,
तुझे बदन की तरफ से नहीं छुंगा मैं.
उसने पूछा था पहले हाल मेरा
फिर किया देर तक मलाल मेरा
मैं वफ़ा की हुनर समझता था,
मुझ पर भारी पड़ा कमाल मेरा.
इसमें तब्दीलियाँ करानी है
आईने अक्स तो निकाल मेरा.
खुश यकिनि में यूँ खलल आया
कुछ निकलना था, कुछ निकल आया
मैंने भी देखने की हद कर दी
वो भी तस्वीर से निकल आया.
Zindagi shayari
उसी मोड़ से शुरू करनी है मुझे जिंदगी अपनी,जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी!!
दुनिया में मोहब्बत इसलिये बरकरार है!!
क्यूँकि
इकतरफ़ा प्यार आज भी वफ़ादार है!!!
Hindi shayari on life
हो सके तो हमसे ज़रा दूरी बनाकर रखना,आदतन हम लोगों की आदत बन जाया करते है !!
कभी ये आरज़ू थी हमारी कि हर कोई जाने मुझे,आज ये तलब है कि गुमनाम ही रहूं मैं अभी!
जैसे चांद है , ना छू सको,
ना भर सको बाहों में लेकिन वो है
तो आसमान अपना लगता है
तुम ऐसे ही हो मेरी जिंदगी!
जीने के लिए जान जरुरी है, हमारे लिए तो आप जरुरी हैं;
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो, आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है।
अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी, मेरे दोस्तदिलों पे तो राज किया, पर मुहब्बत को तरस गए
मेरा सावन भी तुम हो ,मेरी प्यास भी तुम हो
सेहरा की बाहों मे छुपी आस भी तुम हो
उसपे मेरा हक कितना है आज बताने वाला हूं,
सरे शाम आज आसमान से चांद चुराने वाला हूं।
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद;
हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे;
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना;
और हम हर पल टूट जाया करेंगे!
छू जाते हो तुम
मुझे हर रोज
इन आँखो मैं पानी बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है
कि तुम मेरे करीब नही
वो भी क्या ज़िद्द थी जो तेरे-मेरे बीच एक हद थी
मुलाकात मुकम्मल ना सही मुहब्बत बे-हद थी
मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती ,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती !
सच कहती हैं दुनिया इश्क पे जोर नही
ये पकका धागा हैं , कच्ची ड़ोर नही
इश्क पे जोर नही , इश्क पे जोर नही ।।
मिल गयी होगी कोई उसे
हमसे बेहतर
वरना
मेरा यार यू
बदलने वालो मे से तो ना था
Read more shayari....
Heart touching love messages in hindi
Love messages in hindi for girlfriend
Love messages in hindi for boyfriend
0 Response to "Hindi life shayari-zindagi shayari-life shayari-hindi messages "
टिप्पणी पोस्ट करें
Thanks for visiting our site