Motivational Shayari in Hindi
Motivational Hindi Shayari
बहुत से रिश्ते खत्म होने की,एक वजह यह भी होती है की,एक सही बोल नहीं पाता,और दूसरा सही समझ नहीं पाता!
![]() |
Motivational Shayari in Hindi |
तुझे अगर यकीन नही तो आजमा के देख ले,एक बार तू ज़रा मुस्कुरा के देख ले,,वो मिलेगा तुझको जो तूने कभी सोचा ना था,,,एक बार मेरी तरफ अपने कदम बढ़ा के देख ले!
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने,सवार को कभी गिरने नहीं देती,,न किसी के क़दमों में,,,न किसी की नज़रों में!
रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा,तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा!
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,,ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,,,बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये!
जिंदगी में जो हम चाहते हैं,वो आसानी से नहीं मिलता,,लेकिन जिंदगी का सच यह है कि,,,हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता
मंजिल उन्ही को मिलती है,जिनके सपनो में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है!
इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह,ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह!
इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा,अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है!
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,हिम्मत वालों का इरादा कभी अधुरा नहीं होता,जिस इन्सान के करम अच्छे होते हैं,उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता!
2 Line Motivational Shayari in Hindi Font
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है...तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है!
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो...धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं!
साथी तो मुझे सुख में चाहिए,दुःख में तो मै अकेला ही काफी हूँ!
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
जिनके इरादे नेक होते है,उनके दोस्त अनेक होते हैं!
टुटी कलम और, औरो से जलन...खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।
मैने सीखा है इन पत्थर की मुर्तीयों से...भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरुरी है!
देखे जो बुरे दिन तो ये बात समझ आई...इस दौर में यारों का औकात से रिश्ता है!
मत दे दुआ किसी को अपनी उमर लगने की...यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे लिए जिन्दा हैं!
जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियां ही निकालते हैं ,मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते,, हैं!
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!
Motivational Shayari in Hindi for Student
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है,अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,अभी तो तौली है मुट्ठी भर जम़ीन,अभी तौलना आसमान बाकी है!
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई देखो और सुधार करोकुथ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कराना सीखो...अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उंगना सीखो,अगर पहुंचना है बुलंदियों पर तो रहा पर चलना नहीं,राह का निर्माण करना सीखो!
नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है...चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है...आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती...कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!
कश्ती डूब कर निकल सकती है,शमा बुझ कर भी जल सकती है,मायूस ना हो इरादे ना बदल,किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
कामयाबी के लिए शायरी,जो खैरात में मिलती कामयाबी,तो हर शख्स कामयाब होता...फिर कदर न होती किसी हुनर की,और न ही कोई शख्स लाजवाब होता!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है...सफलता में दुनिया उसके साथ होती है...जिस-जिस पर ये जग हँसा है...उसीने इतिहास रचा है!
पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है।ढले हुए, सूरज को, निकलने में वक्त लगता है!
सफलता कठिन परिश्रम के पहियों पर चलती हैं... लेकिन आत्मविश्वास रुपी ईधन का होना बहुत जरूरी हैं!
4 Line motivational Shayari in Hindi
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता...हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता!
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं...विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं...एक बात याद रखना दोस्त...सुख में सब मिलते है...लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते हैं।
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान,आपस में कभी नहीं लड़ते,और जो उनके लिए लड़ते हैं,वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते।
कोहनी पर टिके हुए लोग,टुकड़ो पर बिके हुए लोग..करते हैं बरगद की बातें..ये गमले में उगे हुए लोग।
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी...सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है...जो लोग कहते है खुदा कण कण में है...वही मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे हैं।
खोल दो पंख मेरे अभी और उड़ान बाकी है!ज़मी नहीं है मंज़िल मेरी अभी तो पूरा आसमान बाक़ी है...लहरों की ख़ामोशी को समन्दर की बेबसी न समझो,जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना तूफ़ान बाक़ी है!
मैं क्यों डरूं की ज़िन्दगी में क्या होगा,मैं क्यों सोचूं की बुरा क्या होगा,बढ़ता रहूँगा अपनी मंज़िल की ओर,मिल गई तो ठीक वरना तजुर्वा होगा!
यूँहीं नहीं मिलती राही को मंज़िल,एक जूनून सा दिल में जगाना होता है..पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली..भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,तिनका तिनका उठाना होता है!
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,जो भी मन में हो सपना वो मत तोड़ना,हर कदम पर मिलेगी मुश्किलें आपको,बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है...हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है...डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में...लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!
बुझी शमां भी जल सकती है...तूफान से कश्ती भी निकल सकती है...होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल...तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है!
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है...अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है...अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन...अभी तोलना आसमान बाकी है!
Motivational Shayari in Hindi 140 Words
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये...चलो ऐसे की निशान बन जाये...अरे जिंदगी तो हर कोइए काट लेता है...कुछ ऐसा करो की मिसाल बन जाये!
क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा...हर वक़्त क्यों सोचे कि बुरा होगा...बढ़ते रहे अपनी मंज़िलों की और...हमें कुछ मिले या ना मिले...तज़ुर्बा तो नया होगा!
ज़मीर जिंदा रख कबीर जिंदा रख...सुल्तान भी बन जाये तो दिल में फ़क़ीर जिंदा रख...हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख...हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ...मगर फिर से चलने का उम्मीद जिंदा रख!
यूँही नहीं मिलती रही को मंज़िल...एक जूनून सा दिल में जगाना होता हैं...पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली...भरनी पड़ती है उड़ाने बार-बार...तिनका तिनका उठाना होता है!
तुझे अगर यकीन नही तो आजमा के देख ले...एक बार तू ज़रा मुस्कुरा के देख ले...वो मिलेगा तुझको जो तूने कभी सोचा ना था...एक बार मेरी तरफ अपने कदम बढ़ा के देख ले!
अपने दिल का प्यार परखना छोड़ दिया,कितने किए सितम हिसाब रखना छोड़ दिया,डरता हूं किसी ख्वाबों में भी आप सितम ना करें,इसलिए आंखों में भी ख्वाब रखना छोड़ दिया!
Motivational Shayari 2020
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये...ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये...एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे...धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये!
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे...कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे...कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे...अपने हाथ की लकीरो को मत देखो...इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे!
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार...होके निराश मत बैठना ऐ यार...बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम...पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो...मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो...टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से...तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो!
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं...वो ही इस संसार को बदलता हैं...जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती...सूर्य बनकर वही निकलता हैं!
असफलताए इंसान को तोड़ देती है...जीवन की राहों को नया मोड़ देती है...जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा...असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है!
आज बादलों ने फिर साजिश की जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की...अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें... भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की!
निगाहों में मंजिल थी...गिरे और गिरकर संभलते रहे...हवाओं ने बहुत कोशिश की...मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो...मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो...टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से...टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है...जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और... है...ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है...लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है!
निगाहों में मन्ज़िले हैं...सामने कठिन रास्ते हैं...लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया...और मैं सबसे आगे निकल गया!
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है...नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है...बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं...बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है!
Final Word
तो दोस्तो ये थी मेरी आज कि पोस्ट।आशा करता हुँ कि Motivational Shayari in Hindi आपको अच्छी लगी होगी।अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ़ैमिली दोस्त और रिशतेदारो को शेयर करो ताकि वे ये शायरी पढ़ के motivate हो सके।
आपको इस तरह कि shayari पढ्ना पसंद है तो आप हमरी वेबसाइट मे विसिट कर सकते है मेरा वेबसाइट है www.shivamessages.com