Motivational Shayari
Motivational Shayari:-Motivation जीवन में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें व्यक्तिगत विकास, बेहतर कल्याण, बेहतर प्रदर्शन या आत्मविश्वास की भावना जैसे महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त करने में मदद करती है।Motivation हमारे महसूस करने, सोचने और व्यवहार करने के तरीके को बेहतर बनाने का मार्ग है।Motivation के फायदे हमारे जीवन जीने के तरीके में देखे जाते हैं।
अगर आप motivation पर motivational shayari खोज रहे है,तो आपको यहां motivational shayari के अलग अलग लेख मिलेंगे,जिसका उपयोग आप अपने family और friends के साथ कर सकते है।
Motivational Shayari
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता, उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए!
![]() |
Motivational Shayari |
अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो,दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है!
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो, जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ,अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा!
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से,अपने फैसले बदल देते हैं, और कामयाब लोग अपने,फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं!
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है!
हारने से पहले हिम्मत से लड़ना, लेकिन लड़े बिना हार न मानना!
एक जैसी दिखती थी माचिस की तिलिया, कुछ ने दिए जलाएं कुछ ने घर!!
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोएथे,जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,अपना जीवन ऐसे जियो कि,तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए,और तुम जश्न मनाओ!
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव,कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,तब तक आप अपनी समस्याओं,एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते!!
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए!
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो,ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो!
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही,गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं!
Motivational Shayari for Student
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता,बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट,पत्थर भी भगवन नहीं होता!
जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है,जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं!
इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता,जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!
न पूछों कि मेरी मंजिल कहां है,अभी तो सफर का इरादा किया है,ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,ये मैने किसी से नहीं स्वयं से वादा किया है!!
मंजिलें उन्ही को मिलती है,जिनके होंसलों में जान होती है,,पंखों से कुछ नहीं होता,,,होंसलों से उड़ान होती है!
ना संघर्ष ना तकलीफ,तो क्या मजा है जीने में,बड़े-बड़े तूफान थक जाते है,जब आग लगी हो सीने में!
अभी तो असली मंजिल बाकी है,अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,अभी तो तौली है मुठी भर ज़मीन,अभी तौलना आसमान बाकी है!
जिंदगी में पढ़ाई सब कुछ नहीं है,लेकिन पढ़ना सब कुछ है!
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है,एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है!
Famous Motivational Shayari
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है।सूरज को निकलने में वक्त लगता है।किस्मत को तो हम बदल नही सकते।लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त। लगता है!
ज़िन्दगी बहुत हसीन है।कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है।ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है!
हमने तो सच्चे क़िस्से शराब खाने मे सुने, वो भी। हाथो में जाम लेकर और हमने तो झूठे किस्से। अदालत में सुने वो भी गीता और कुरान लेकर!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो।अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो।वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है।बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो!
जो गुज़र गया उसे याद मत करो।मुक्कदर में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो।मुक्कदर में जो लिखा है वो होकर रहेगा।तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो!
निगाहों में मन्ज़िले हैं।सामने कठिन रास्ते हैं।लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया।और मैं सबसे आगे निकल गया!
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है।सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए।और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत!
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर।स्वयं को हल्का करें।क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है।हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का।इसलिए अभी भी सफर जारी है!
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे।मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा!
Motivational Shayari in Hindi Text
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन #उसे पुरा करने के लिए,, दिल जिद्दी होना चाहिए!!
जब आप कुछ गंवा बैठते हैं#"#तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं!!
अगर सूर्य की तरह चमकना है# तो पहले सूर्य की तरह जलो!!
हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं#"#हार तब होती है#"#जब आप उठने से इनकार करते हैं!!
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो#"#दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो!!
कूछ नही मिलता दुनिया मे मेहनत के बगैर#"#मेरा अपना साया भी मुझे धूप मे आने के बाद मिला!!
समय के पास इतना समय नहीं की,,,आपको दुबारा समय दे सके!!
एक ऐसा लक्ष्य जरूर होना चाहिए जो रोज सुबह,,, आपको बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे!!
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है दोस्तों,,,जिंदगी कोई मैगी नहीं जो दो मिनट में बन जाये!!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते है,,, एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है!!!
Success Motivational Shayari
क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा,हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा,बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर,हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा!
बदल जाओ वक्त के साथ,या फिर वक़्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो,हर हाल में चलना सीखो!
आँखों में मंजिल थी...गिरे और सँभालते रहे...आँधियों में क्या दम था...चिराग हवा में भी जलते रहे!!!
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,,पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है!!
जो खैरात में मिलती कामयाबी,,तो हर शख्स कामयाब होता,,,फिर कदर न होती किसी हुनर की,,और न ही कोई शख्स लाजवाब होता!!!
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,,,परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,,,चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,,,अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही!!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,,मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,,टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,,टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!!
हैं दुआ मेरी खुदा से,,के कामयाब करे तुझे हर तरीके से,,दूर रखे हर मुश्किल से,,और तू हर पल खुश रहे दिल से!!
हौंसला मत हार...गिरकर ऐ मुसाफिर...अगर दर्द यहाँ मिला है...तो दवा भी यहीं मिलेगी!!!
चलता रहूँगा पथ पर...चलने में माहिर बन जाऊंगा...या तो मंजिल मिल जाएगी या...अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!!
Final Word
Motivational Shayari आपलोगो को कैसी लगी मैं आशा करता हुँ आप लोगो को भी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो इसे अपने friends और social network पर जरुर शेयर करे।
ये भी पढ़े...
- Heart Touching Love Messages
- Good Night Messages
- naya saal mubarak hindi shayari
- Funny Status
- Sad Shayari
0 Response to "Motivational Shayari|Everyone Loves Inspirational Shayari "
टिप्पणी पोस्ट करें
Thanks for visiting our site