Funny Tareef Shayari for Friends
एक दोस्त ही ऐसे है जो सुख और दुख मे भी साथ निभाते है।यही कारण मै दोस्तो से मजाक करने के लिये और उन्हे खुस करने के लिये funny tareef shayari for friends ले कर आया हुँ तो चलिए पढिए और देखिये इस लेख में कितना कॉमेडी है।अगर ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे।
Funny tareef shayari for friends,tareef ke Kaabil kaha hai hum
तारीफ के काबिल कहा है हम!चर्चा तो आपकी चलती है !!सब कुछ है आपके पास!!!बस सिंघ और पूंछ की कमी है!!!!
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है!हमने कहा ये दर्द काबुल है!!सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे!!!हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी कबूल है!!!!
कुछ बिखरे सपने और आँखों में नमी है!एक छोटा सा आस्मा और उमीदो की ज़मीं है!!यूँ तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में!!!बस जिसे चाहते हैं उसी की कमी है!!!!
![]() |
Funny Tareef Shayari for Friends |
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं!कोई हँसता है तो कोई रोता है!!पर सबसे सुखी वही होता है!!!जो शाम को दो पैग मार के सोता है!!!!
न वफ़ा का ज़िक्र होगा!न वफ़ा की बात होगी!!अब मोहब्बत जिस से भी होगी!!!राखी के बाद होगी!!!!
अर्ज किया है तेरे चेहरे पर उदासी!आँखों में नमी है,तेरे चेहरे पर उदासी!!आँखों में नमी है,टाटा नमक इस्तेमाल करो!!!क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है!!!!
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए!उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए!!तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए!!!इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए!!!!
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो!फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो!!दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो!!!आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो!!!!
कदम कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना!मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना!!हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी!!!तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना!!!!
ए खूबसूरत हसीना!तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है!!और जिसपे हम लाइन मारते हैं!!!वो तू नहीं तेरी सहेली है!!!!
Read more....
0 Response to "Funny Tareef Shayari for Friends|tareef ke Kaabil kaha hai hum"
टिप्पणी पोस्ट करें
Thanks for visiting our site