Hindi Motivational shayari
Motivational सभी के लिए महत्वपूर्ण है। जीने के लिए Motivational जरूरी है। हम Motivational के बिना अपने दैनिक जीवन को खुशी से नहीं जी सकते। Motivational दैनिक जीवन, कैरियर और व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य और इच्छा की उपस्थिति है। बस एक उदाहरण है,Motivational हमें जल्दी उठने और धनी बनने में मदद करती है।
जब हम inspire होते हैं,exite होते हैं,तो हम जिस चीज से motivate होते हैं, उससे अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर पाते।जब आप सफल लोगों की कहानियों और मान्यताओं को पढ़ते हैं तो यह बहुत ज्यादा inspiring होता है।जब आप किसी को कुछ महान और सुखद महसूस करते हुए देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे ये हम भी करते और मेरे साथ भी होता।ये सभी चीजो को देखते हुए आज हम आपके लिये Hindi Motivstional Shayari लेकर आये है।जिसे पढ़कर आप motivate महसूस कर सकते हैं और अपने स्वयं के लक्ष्योंहिंिन्द प्रा प्त कर सकते हैं।
Hindi Motivational Shayari
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे.. खोया नहीं करते हासिल उन्हे होती है सफलता जो.. वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!
![]() |
Hindi Motivational Shayari |
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे हम पैरों.. से नहीं हौसलो से उड़ा करते है!!
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते, वक्त की धुंध, से लम्हे नहीं टूटा करते, लोग कहते है मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते!
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की..मुझे भी जिद है..वही आशियां बसाने की हिम्मत और हौंसले बुलंद है..खड़ा हॅू अभी गिरा नही हॅू.. अभी जंग बाकी है..और मै हारा भी नही हॅू!!
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत!
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है!
Motivational Shayari in Hindi for students pdf
हाथ का मजहब नही देखते परिंदे,जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है!
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को... झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे!
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे..ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी!
अकेले रहना बहुत अच्छा है,बजाय उन लोगो के साथ रहना,जो आपकी कद्र नही करते!
जीना तो है ही ज़िन्दगी को तो क्यों इससे डरते हो..किसके पास नहीं है दुःख तो क्यों इससे भागते हो..कितना भी सुलझा लो तुम फिर भी उलझना ही है इसे..तो घबराना क्यों हालातों से क्यों नहीं डटकर इससे लड़ते हो!
संघर्ष से तुम भयभीत होते क्यों हो..डरकर कदम को पीछे हटाते क्यों हो..लक्ष्य जितना बड़ा उतना ही बड़ा संघर्ष होता है..तो फिर अपना कर्म करने से भागते क्यों हो!
मौका सबको मिलता है..वक़्त सबका बदलता है..कोई चाल चल जाता है..कोई बर्दाश्त कर जाता है!
कामयाबी कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती..बस मोहताज होती है तोह तेरी दिलो जान से की हुई.. मेहनत की!
Famous Motivational Shayari
पानी को बर्फ में..बदलने में वक्त लगता है..
ढले हुए सूरज को..निकलने में वक्त लगता है!
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है..शमा परवाने को जलना सिखाती है!
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ..पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते..
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते!
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता.. उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए!
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके.. दिgखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो.. मैं आऊ!
यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो.. अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का.. कभी पता नहीं चलता!
पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है.. दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है!
4 Line Motivational Shayari in Hindi
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही ,गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं!
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता..
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता..मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान..क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता!
कमजोर तब रूकते है जब वे थक जाते है... औरविजेता तब रुकते है... जब वे जित जाते है!
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है!
इस दुनिया मे जीतने भी चमत्कार है वो विचारो के है,इन्हे गिरा डालो ये इंसान को हैवान बना देते है,और इन्हे उठा डालो ये इंसान को भगवान बना देते है!
यही जगत की रित है यही जगत की नीत....मन के हारे हार है और मन के जीते जित!
Best Motivational Shayari in Hindi Download
गिरना भी अच्छा लगता है ...औकात का पता चलता है ...बढ़ते है जब हाथ लोगो के उठाने को ...अपनों का पता चल जाता है!
तलवारों की धारो पर इतिहास हमेशा बनता है,जिस ओर जवानी चलती है उस और जमाना चलता है!
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,काटों से घबराना मत मेरे दोस्त,क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!
फूलों की तरह महकते रहो,सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली ये ज़िन्दगीख़ुद हँसो औरों को भी हँसाते रहो!
हर दीन दुखी मन में उमंग तुम्हे भरनी है,हर आशाहीन हृदय में तरंग तुम्हे भरनी है,महाभारत हर युग की अटल कहानी है,बनके अर्जुन सच्चाई की जंग तुम्हे लड़नी है!
Success Motivational Shayari
यहां जीवन जीकर सभी को मरना है...दो वक्त की रोटी से अपना पेट भरना है...फिर तकलीफों से क्यों डरता है दोस्त...भला निराश होकर भी क्या करना है!
अमन चैन का जहां बसाए,आओ हम नवफूल खिलाएं,सच्चाई के पथ पर चलकर,इस जीवन को सफल बनाएं!
उन्हें मंजिल नहीं मिलती,जो किस्मत के सहारे हैंवह जिंदगी मौत है,जो हिम्मत के हारे हैं!
जिंदगी हमेशा से ही,हादसों का सिलसिला है,अब वो सही है या गलत,वो अपना-अपना देखने का नजरिया है!
ना जीतना ज़रूरी है ना हारना ज़रूरी है,जिंदगी एक खेल है बस खेलना ज़रूरी है!
हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो...हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो...जीत ही जीत होगी तुम्हारी...बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो!
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो...आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो!
Hindi Motivational Shayari
बदल लो खुद को समय के साथ...या समय बदलना सीख लो...कभी ना हारो अपनी मजबूरियों से... बस हर हाल में चलना सीख लो!
आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो...जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो...राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है...मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो!
गम के अंधेरे में दिल को बेकरार कर...सुबह जरूर होगी थोड़ा तो इंतजार कर!
असल में वही जिंदगी की चाल समझता है...जो सफर में धूल को गुलाल समझता है!
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता,वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है!
इस दुनिया में सब लोग अच्छे हैं...बस आपके दिन अच्छे होनें चाहिए!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!
Final word
दोस्तो मुझे आशा है कि मेरी पोस्ट Hindi Motivational Shayari आप लोगो को अच्छी लगी होगी।अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने whatsapp group और facebook group मे शेयर जरुर से जरुर करे क्युंकि ये पोस्ट पढ़ के उनलोगो को भी प्रेरणा मिले।धन्यवाद
ये भी पढ़े...
- Heart Touching Love Messages
- Good Night Messages
- naya saal mubarak hindi shayari
- Funny Status
- Sad Shayari
- Motivational shayari